मोदीनगर (अनवर ख़ान)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधि पर्यावरण एवं जल संरक्षण के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम सीकरी खुर्द के निकट स्थित संजीवनी एस्टेट कॉलोनी में स्थित पार्क की साफ-सफाई की गई तथा वहां पर वृक्षारोपण किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर पर्यावरण एवं जल संरक्षण प्रभारी अनिल कुमार वर्मा ने कॉलोनी वासियों को पर्यावरण तथा जल संरक्षण के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित करने में हम सभी जिम्मेदार हैं। क्योंकि हम अपने स्वार्थों के चलते पेड़ों का लगातार कटान करते चले जा रहे हैं जबकि यही पेड़ हमें जीवन देते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने का प्रयास करना चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत पालीवाल ने कहा कि निरंतर जल दोहन करने के कारण जमीन का जलस्तर लगातार घट रहा है। उन्होंने कहा कि पहले हैंडपंप हुआ करते थे और जितनी हमें जरूरत होती थी हम उतना ही पानी उससे खींचते थे। किंतु अब लगभग सभी घरों में समर्सिबल पंप लगे हुए हैं। जिसके कारण अब हम पानी की अधिक बर्बादी करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हम सभी को पानी के लिए भी तरसना पड़ेगा। इसलिए पानी के महत्व को समझकर हमें जल संरक्षण के प्रति जागरूक पानी की बर्बादी को रोकना होगा। जिसके बाद सभी कॉलोनी वासियों ने पर्यावरण तथा जल संरक्षण किए जाने का प्रण लिया।
इस अवसर पर नगर सह कार्यवाह बागीश, बौद्धिक प्रमुख डॉ सुशील, धर्म जागरण प्रमुख नरेन्द्र, विक्रम सिंह, शशांक शेखर, पियूष, विजय, अनुराग आदि मौजूद थे।
पर्यावरण तथा जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक