परिनिर्वाण दिवस पर मान्यवर कांशीराम को किया नमन 

डॉ भीमराव अंबेडकर  व मान्यवर कांशीराम है सर्व समाज के पूजनीय: बृजपाल तेवतिया


गाजियाबाद( सुमित शर्मा)। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर मिशन सुरक्षा परिषद के तत्वाधान में शिबनपुरा स्थित अंबेडकर भवन में एक श्रद्धांजलि सभा एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी बृजपाल तेवतिया ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य को संबोधित करते हुए बृजपाल तेवतिया ने कहा कि मान्यवर कांशीराम एवं बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर सिर्फ दलित समाज के ही नहीं बल्कि सर्व समाज के पूजनीय हैं। हम सभी को उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा को सर्व समाज के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण बताया था। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बताए मार्ग पर चलते हुए ही मान्यवर कांशीराम ने दलितों एवं पिछड़ों के उत्थान के लिए बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर उन्हें समाज में आगे बढ़ने का एक मंच प्रदान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे परिषद के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिद्धार्थ ने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि दलितों एवं पिछड़ों को समाज में अपनी मौजूदगी दर्ज करने के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ मदन पाल भारती ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया साथ ही परिषद की कार्यकारिणी को भंग करते हुए जल्द ही नए सिरे से चुनाव कराए जाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर मौजूद रहे लोगों में अमन सिंह सतीश कुमार रमेश चमन बोध नीलम तोमर अमृता कौर विमला बौद्ध आदि थे।