किसानों द्वारा दिया जा रहा धरना 16वें दिन भी जारी

 


मांगे नहीं माने जाने तक एक्सप्रेस वे का कार्य नहीं होने देने का किसान ने किया ऐलान


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। एक समान मुआवजा समेत अनेक मांगों को लेकर किसान कल्याण समिति के बैनर तले दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से प्रभावित गांवों के ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा धरना 16वें दिन भी जारी रहा। धरने पर दर्जन भर गांवों के महिला पुरुष मौजूद थे।
       16वेंदिन शु्क्रवार को धरनारत किसानों के बीच पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य किसान नेता डॉक्टर बबली गुर्जर, भारतीय किसान यूनियन के नेता अमन सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश राठी, मनवीर त्यागी, दलवीर सिंह, हरीराज सिंह पलौता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रालोद नेत्री डॉ दीपा त्यागी आदि ने भी धरने को संबोधित किया। संबोधन के दौरान धर नाराज किसानों ने ऐलान कर दिया कि जब तक शासन-प्रशासन और एनएचएआई किसानों की मांगों को नहीं मानते हैं तब तक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के निर्माण का कार्य नहीं होने दिया जाएगा। धरने कीअध्यक्षता अनिल चौधरी भोजपुर ने की।
        धरने पर प्रधान, गजेन्द्र प्रधान, ब्रजवीर प्रधान, टीकम शर्मा, चंद्र पाल, राकेश, सुरेश, रामे, महेंद्र सिंह, योगेश्वर, विजयपाल, राजवीर सिंह, विक्रम सिंह, वीरेंद्र शर्मा, अमन सिंह, रविंद्र शर्मा, महेश, सोमपाल, वीरपाल, सुभाष शर्मा, चरण सिंह, शिव शर्मा, धीरज, मनवीर सिंह त्यागी समेत सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।