केन कैरियर में गन्ना डालकर किया गया पेराई सत्र का शुभारंभ

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। मोदी शुगर मिल में वर्ष 2019-20 का गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच तथा सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन बृजभूषण नेहरा द्वारा केन कैरियर में गन्ना डालकर किया गया। इस दौरान मिल में सर्वप्रथम गन्ना डालने वाले किसानों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया।
       शुगर मिल के अधिकारी आशीष गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि केन कैरियर में गन्ना डालने से पूर्व मिल के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हवन पूजन आदि किया गया था। जिसके बाद केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। आशीष गुप्ता ने बताया कि इस दौरान मिल में ट्रैक्टर ट्रॉली से सर्वप्रथम गन्ना डालने वाले कृषक ओंकार निवासी गांव गढ़ी का गदाना तथा भैंसा बुग्गी से गन्ना डालने वाले कृषकों जगबीर निवासी गांव शाहजहांपुर एवं जयवीर सिंह निवासी गांव डबाना को माला आदि पहनाकर तथा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। आशीष गुप्ता ने जानकारी दी कि गत वर्ष 95 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष 79.52 लाख कुंतल गन्ने की पेराई हुई। और इस वर्ष भी 95 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर मौजूद शुगर मिल के उपाध्यक्ष वेदपाल सिंह मलिक ने गन्ना किसानों से पेराई लक्ष्य को सफल बनाने के लिए मिल को सहयोग किए जाने के अलावा साफ गन्ना लाए जाने की भी अपील की।
        इस मौके पर गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव अजय प्रताप सिंह, भाकियू नेता धर्मेंद्र नेहरा, नेपाल सिंह काजमपुर,  सत्येंद्र तोमर, अनिल चौधरी खानपुर, वेदपाल मुखिया, सुभाष सांगवान, विनीत चौधरी आदि मौजूद थे।