मोदीनगर (अनवर ख़ान)। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 35वीं पुण्यतिथि पर रेलवे रोड स्थित कांग्रेस जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों द्वारा स्वर्गीय इंदिरा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीसीसी सदस्य पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कंसल ने स्व इंदिरा गांधी को आयरन लेडी बताते हुए कहा कि स्व इंदिरा गांधी देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थीं। उन्होंने देश के हित में कड़े से कड़ा फैसला लेने में भी कभी संकोच नहीं किया। उनके कड़े फैसलों का ही नतीजा था कि उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया था। पीसीसी सदस्य भूपेंद्र भारद्वाज ने कहा कि इंदिरा गांधी अपने दृढ़ निर्णयो के चलते देश ही नहीं विदेशों में भी जानी जाती रहेंगी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमोद जैन, देवी शरण शर्मा, इशांत सहगल, युवा कांग्रेस नेता बृजेश कुमार, भिखारी लाल कश्यप, रमेश चंद, मनोज शर्मा, श्याम सुंदर, राकेश कुमार सागर, विपिन आदि कांग्रेसी शामिल थे।
इसके अलावा गाजियाबाद महानगर कांग्रेस कार्यालय में भी कांग्रेसियों द्वारा स्वर्गीय इंदिरा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर इंटक के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की नीतियां सर्वजन हित के साथ-साथ देश हित के लिए भी थीं। हजारों निर्दोषों को मौत के घाट उतार देने वाले खालिस्तानी आतंकवादियों को भी इंदिरा गांधी द्वारा चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान नेस्तनाबूद किया गया था। स्व इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा, सुभाष त्यागी, राकेश शर्मा, पूर्व विधायक केके शर्मा, आशीष शर्मा, राहुल शर्मा, जितेंद्र गौड़ आदि कांग्रेसी नेता शामिल थे।
कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम स्व इंदिरा गांधी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि