एनवायरमेंट क्लब ने विद्यार्थियों से की पटाखे मुक्त दीपावली मनाने की अपील

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने तथा साफ सफाई के प्रति जागरूक करने वाली संस्था एनवायरमेंट क्लब द्वारा थ्री डॉट्स पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
       ऋषभ विहार स्थित थ्री डॉट्स पब्लिक स्कूल में एनवायरमेंट क्लब द्वारा दिवाली दिए वाली नामक विषय पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्लब के समन्वयक विशाल राजपूत ने स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्लब के माध्यम से वे क्षेत्रवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए प्रदूषण से आज हवाएं भी ज़हरीली हो चुकी हैं। जिनमें हम सांस लेकर ऑक्सीजन नहीं बल्कि जहर ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रदूषण का यही हाल रहा तो भविष्य और भी परेशानी भरा होगा। इसलिए हमें चाहिए कि हम प्रदूषण दूर करने का प्रयास कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। सह समन्वयक सोनू प्रजापति ने कहा कि प्रत्येक पर्व प्रकृति को समर्पित होता है। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों से पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए दीपावली पर पटाखे न चलाने की अपील की। कार्यक्रम संयोजक आकाश आर्य ने क्लब द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की जानकारी भी स्कूली बच्चों को दी। बाद में स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने पटाखे मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया।
      इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या पुष्पा शर्मा के अलावा निखिल कुमार समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं।