एहसास महिला समिति ने शुरू की स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत तैयार उत्पादों की बिक्री 

मोदीनगर(योगेश गौड़)। महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था  एहसास महिला समिति ने स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत तैयार सामान की बिक्री शुरु कर दी है संस्था की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि एहसास संस्था अपने महत्वाकांक्षी कार्यक्रम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत ज़रूरतमंद एवं स्वावलंबी महिलाओं को लेकर निरन्तर हस्तनिर्मित वस्तुओं को तैयार करा रही है। एहसास महिला समिति से जुड़ी महिलाओं द्वारा वे जिस वस्तु एवं खाद्य पदार्थ बनाने में पारंगत हैं उसी के अनुसार सामान तैयार कराया जाता है एहसास महिला समिति की सदस्य महिलाओं द्वारा आचार,पापङ, चिप्स, मुरब्बा, चटनी, जवें,वङियां, फ़ूलों की माला आदि सामान तैयार किया जा रहा है।अनुप्रीत कौर ने बताया कि एहसास संस्था द्वारा दो अक्तूबर से पोलीथिन के बैन होने के कारण विकल्प के रूप में कपङे के थैले विशेष रूप से तैयार करा कर बेहद कम लागत में उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है तथा इसके अलावाआगामी दिनों में आने वाले सुहागिन महिलाओं  के महत्वपूर्ण त्यौहार  करवा चौथ के लिए विशेष रूप से करवा चौथ की थाली तैयार कराई जा रही है। अनुप्रीत कौर के अनुसार उनका उद्देश्य मोदीनगर में रह रही महिलाओं को स्वरोजगार से जोङ कर आत्मनिर्भर बनाना है। जिससे कि उन महिलाओं के परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। एहसास संस्था द्वारा पहली नवरात्रि से यह सामान संस्था के गोविन्दपुरी स्थित कार्यालय पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। जंहा से कोई भी व्यक्ति इस सामान को खरीद सकतें हैं तथा इस तरह से किसी ज़रूरतमंद के घर में छोटी सी खुशी लाने का जरिया बन सकते हैं। इन सभी कार्यों में अनुप्रीत कौर के साथ उनकी टीम के सदस्यों का विशेष योगदान रहता है तथा आगे भी संस्था अपने इस स्वरोजगार योजना को लेकर अनेक योजनाओं पर कार्य करनें के लिए प्रयासरत है।