एएमएम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से किया गया दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने लघु नाटक के माध्यम से दिया पटाखों के  दुष्प्रभाव के प्रति  जागरूकता का संदेश 
मोदीनगर(योगेश गौड़)। एमएम एजुकेशनल सोसायटी के तत्वाधान में  ए एम एम पब्लिक स्कूल में दीपावली महोत्सव कार्यक्रम का धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने  रामायण पर आधारित प्रस्तुतियों के अलावा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए साथ ही दीपावली पर जलाए जाने वाले पटाखों से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया। धनतेरस पर सौदा रोड स्थित एमएम एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत संचालित ए एम एम पब्लिक स्कूल मैं दीपावली महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सोसायटी के चेयरमैन प्रभात मित्तल निदेशक रेखा मित्तल एवं शशांक मित्तल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षिकाओं, गणमान्य लोगों व अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं सोसायटी के चेयरमैन प्रभात मित्तल ने कहा कि दीपावली को हर्षोल्लास एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसा कि दीपावली के नाम में ही निहित है कि यह दीपों का पर्व है इसलिए इस दिन हमें मिट्टी के दीए जलाकर इस त्यौहार को मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों पूर्व तक आज की भांति वातावरण में प्रदूषण की मात्रा बहुत कम थी लेकिन अब वाहनों की बढ़ती संख्या ने वातावरण में जहर घोलने का काम किया है, इसलिए आज के परिवेश में आवश्यकता है कि हम इस पर्व पर पटाखों को दरकिनार कर  दीप जलाकर एवं मिठाइयां बांटकर इस त्यौहार का आनंद लें। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत रामायण पर आधारित मंचन, रंगारंग कार्यक्रम एवं पटाखों से होने वाले दुष्प्रभाव को लघु नाटक के माध्यम से दर्शा कर बच्चों ने अपने भीतर छुपी हुई प्रतिभा से सभी को परिचित कराया है, उन्होंने स्कूल की शिक्षिकाओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किए गए प्रयासों पर बधाई एवं आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व स्कूल  के छात्र छात्राओं ने लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद अयोध्या लौटे श्री राम, सीता माता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की वेशभूषा में मंचन कर सभी को अभिभूत कर दिया। छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम के दौरान पंजाबी गीतों पर गिद्दा कर अपनी प्रतिभा से सभी को परिचित कराया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पटाखे न जलाकर दीपों एवम मिठाइयों का वितरण कर दीपावली मनाने का सुंदर संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सोसायटी के चेयरमैन प्रभात मित्तल, निदेशक रेखा मित्तल, शशांक मित्तल व शिक्षिकाओं ने मां लक्ष्मी की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन निदेशक आदि ने शिक्षिकाओं एवं स्कूल के समस्त स्टाफ को दीपावली के पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन प्रभात मित्तल ने एवं मंच का संचालन बड़ी कुशलता के साथ मनी रस्तोगी ने किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के मैनेजर ब्रजकण  एवं प्रधानाचार्य रीता रस्तोगी ने सभी गणमान्य एवं अभिभावकों का  आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका विद्या शर्मा, रंजना शर्मा, प्रिया, अनुपमा, रेनू व नीलम ने मुख्य भूमिका निभाई। इस दौरान उपस्थित रहे गणमान्य में धर्मवीर, स्वराज,कृपाल सिंह व रामकुमार मित्तल आदि रहे।