मोदीनगर (योगेश गौड़)। कादरा बाद स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान बालवाड़ी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने दीपावली महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया।इस महोत्सव में रामायण से संबंधित प्रस्तुतियों पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न भूमिकाएं बड़ी ही कुशलता के साथ निभा कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में राम वनवास, सीता हरण, बाली सुग्रीव युद्ध, राम रावण युद्ध के साथ साथ श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी के पुनः अयोध्या वापस लौटने का मंचन बड़ी ही खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा छात्र छात्राओं ने मनमोहक रंगोलियां भी बनाई। छात्र छात्राओं को उनके द्वारा रामायण के पात्रों का खूबसूरती से मंचन करने के अलावा मनमोहक रंगोलियां बनाने के लिए पुरस्कृत भी किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में शालू व मीनाक्षी बख्शी मैडम ने विशेष भूमिका निभाई। दीपावली महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम का विशेष आकर्षण अधर्म पर धर्म की विजय मुख्य रूप से सराहा गया । कार्यक्रम के दौरान स्कूल के चेयरमैन संजय जैन, निदेशक विनय रुहेला व प्रधानाचार्या नीरू जोशी के अलावा स्कूल की सभी शिक्षिकाएं एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।
बालवाड़ी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दीपावली उत्सव