आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही न करने पर बिफरे निवाड़ी वासी

चेयरपर्सन पति के साथ गाली गलौच तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने के साथ तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपित हैं तीन सगे भाई


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। कस्बा निवाड़ी नगर पंचायत चेयर पर्सन के पति के साथ गाली गलौच के साथ साथ जाति सूचक शब्द कहने तथा तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपितों कस्बा निवासी तीन सगे भाईयों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से आक्रोशित दर्जनों कस्बा वासियों ने पीड़ित के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा तहसील दिवस में शिकायती पत्र सौंपकर पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग के अलावा आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की।
         बता दें कि गत रविवार को निवाड़ी नगर पंचायत की चेयर पर्सन विमला देवी के पति बुल्की राम द्वारा निवाड़ी थाने में कस्बा निवासी तीन सगे भाइयों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया था। दर्ज मामले में आरोप लगाया गया था कि कस्बावासी गौरव त्यागी उर्फ़ चिंकी, निशांत त्यागी और विकास त्यागी उर्फ़ विक्की पुत्रगण नरेंद्र त्यागी गत् 27 सितंबर की रात को प्रार्थी के मकान पर आकर जमकर गाली गलौच की तथा जाति सूचक शब्द कहते हुए मकान का गेट तोड़ने का प्रयास किया। घटना के दो दिन बाद रविवार को जब पीड़ित बुल्की राम कस्बावासी विवेक त्यागी के मकान पर कस्बे के अन्य वासियों के साथ बैठा हुआ था। तभी तीनो भाई गौरव, निशांत तथा विकास वहां आ गए और सभी के सामने उसके साथ गाली गलौच तथा जातिसूचक शब्द कहते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। आरोप है जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसको तमंचे से गोली मारने की धमकी दी। विवेक त्यागी समेत अन्य व्यक्तियों द्वारा कड़ा विरोध करने पर वे वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। घटना के बाद पीड़ित द्वारा रविवार दोपहर को ही उक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया। 
      मंगलवार को तहसील दिवस में शिकायती पत्र सौंपते समय पीड़ित बुल्की राम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी केपी मिश्रा को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपित तीनों सगे भाई खुलेआम घूम रहे हैं। तीनों इतने बेखौफ हैं कि गत सोमवार को तहसील मुख्यालय में उनके ड्राइवर रॉबिन निवासी निवाड़ी के साथ गाली गलौच की तथा दलित जाति का होने के कारण रॉबिन को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उससे मोबाइल छीनने का प्रयास किया। आरोप है कि रॉबिन द्वारा विरोध किए जाने पर तीनों आरोपित रॉबिन के अलावा बुल्की राम तथा उसके पूरे परिवार को भी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। पीड़ित बुल्की राम ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने तथा अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा किए जाने की मांग की है। 
      शिकायती पत्र सौंपने वालों में बुल्कीराम के अलावा उनकी धर्मपत्नी निवाड़ी चेयर पर्सन विमला देवी, राकेश त्यागी, प्रदीप त्यागी, विनय त्यागी, राजेंद्र त्यागी, राजबल त्यागी, नरेन्द्र त्यागी, मुकुल त्यागी, डाक्टर मुकेश, अवनीश कन्नू, बिल्लू पूर्व सभासद, जगमन्दर, संजय खटीक, हरवीर, रमेश, कपिल राजोरा, विकास राजोरा, नीरज राजोरा, धीरज राजाराम, सुशील राजोरा, रामकिशन बड़गूजर, रोबिन कुमार, गमेश्वर आदि शामिल थे।