आदर्श प्राथमिक विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता तथा पर्यावरण के प्रति किया गया जागरूक

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर गोविंदपुरी स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय मैं आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता तथा पर्यावरण आदि विषय पर चित्रकला, वाद विवाद तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। 
          विद्यालय की अध्यापिका अनुप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के भीतर स्वच्छता तथा पर्यावरण के प्रति सकारात्मक भाव जागृत करने हेतु विद्यालय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम राणा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को गंदगी से होने वाली हानियों तथा स्वच्छता से होने वाले लाभों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गंदगी से विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा रहता है किंतु जहां स्वच्छता है वहीं स्वास्थ्य विद्यमान है। प्रधानाचार्या पूनम राणा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रदूषित होने का सीधा अर्थ है कि हम अपने द्वारा ली जा रही हर सांस में अपने भीतर प्रदूषित हवा ग्रहण कर रहे हैं। जिसके परिणाम आगे चलकर कितने भयंकर होंगे इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है। इसलिए हमें बढ़ते हुए प्रदूषण से इस पर्यावरण को बचाने की आवश्यकता है। जिसके लिए हम सभी को जागरूक होकर इस दिशा में कार्य करना होगा। 
         कार्यक्रम को सफल बनाने में कविता सिंह, संध्या उपाध्याय, सविता सिरोही आदि शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।