विधायक ने पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए किया आह्वान

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग को लेकर आगामी 11 अक्टूबर को निकाली जा रही है पदयात्रा


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाए जाने की मांग को लेकर आगामी 11 अक्टूबर को मेरठ से दिल्ली तक जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा निकाली जा रही पदयात्रा को सफल बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्रवासियों से पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान कर रही हैं। 
       गौरतलब है कि जनसंख्या विस्फोट पर नियंत्रण लगाने के लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा आगामी 11 अक्टूबर को मेरठ से एक पदयात्रा निकाली जा रही है जो 12 अक्टूबर को मोदीनगर पहुंचेगी तथा यहां से चल कर 13 अक्टूबर को जंतर मंतर पर जाकर समाप्त होगी। जहां यह पदयात्रा एक विशाल जनसभा में तब्दील होगी तथा सरकार को ज्ञापन सौंपकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग करेगी।  जनसंख्या वृद्धि पर चिंतित क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच स्वयं भी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने के पक्ष में है। जिसके चलते वे व्यक्तिगत रूप से इस मुहिम से जुड़ी है। संस्था का लक्ष्य इस पदयात्रा में एक लाख लोगों को शामिल कराने का है। संस्था के इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए विधायक डॉ मंजू शिवाच भी अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से मुलाकात कर रही हैं और उन्हें जनसंख्या वृद्धि से होने वाली हानियों से अवगत करा रही हैं। इसी कड़ी में विधायक डॉ मंजू शिवाच ने आज ग्राम मनोटा, अबुपुर, सैदपुर, भोजपुर, जोया, मुकीमपुर, गढ़ी मंढिया आदि गांवों का दौरा किया तथा ग्राम वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पदयात्रा में शामिल होने का आह्वान किया। ग्राम वासियों ने भी अधिक से अधिक संख्या में पदयात्रा में शामिल होने का आश्वासन विधायक डॉ मंजू शिवाच को दिया