सटोरियों तथा अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ भूपेंद्र पुरी कॉलोनी वासियों ने खोला मोर्चा

वरिष्ठ समाजसेवी हरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर  प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। सट्टा एवं खाई बाड़ी कारोबार, गांजा तथा अवैध शराब जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री से आजिज आ चुके भूपेंद्र पुरी कॉलोनी के लोगों ने इन अवैध धंधों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर वरिष्ठ समाजसेवी हरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए कॉलोनीवासियों ने तहसील दिवस पर मौजूद अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपकर इन अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की।
        सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि भूपेंद्र पुरी कॉलोनी समेत आसपास की बस्तियों में सटोरियों द्वारा खुलेआम खाई बाड़ी का कारोबार चला रखा है। इसके अलावा इन बस्तियों में नशीला पदार्थ जैसे गांजा, अफीम, स्मैक तथा शराब जैसे नशीले पदार्थों की भी अवैध रूप से खुलेआम बिक्री हो रही है।  इन अवैध कारोबारियों के चंगुल में फंसकर जहां कॉलोनीवासी आर्थिक रूप से बर्बाद हो रहे हैं। वहीं आसानी से प्राप्त हो जाने वाले नशीले पदार्थों का सेवन कर किशोर उम्र के लड़के नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। ज्ञापन के जरिए कॉलोनी वासियों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन इन अवैध धंधों पर शीघ्र अति शीघ्र रोक लगाए तथा इन अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर कॉलोनी वासियों को इनसे निजात दिलाई जाए।
     ज्ञापन सौंपने वालों में हरिओम, विपिन, अजीत, सुभाष, राहुल, विनोद शर्मा, मोहित, अजय भारती, रीता, राजीव, महेन्द्र, मनोज आदि शामिल थे।