राजकुमार सैन को रविवार को एक कार्यक्रम मे दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
मोदीनगर( योगेश गौड़ )।सैन समाज समाज मोदीनगर ने एक बार फिर वरिष्ठ बसपा नेता राजकुमार सैन में आस्था व्यक्त करते हुए उन्हें तीसरी बार जिले की कमान सौंपी है राजकुमार सैन को रविवार को दयापुरी रोड स्थित संत शिरोमणि सैन जी महाराज धर्मशाला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जिला अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर राजकुमार सेन ने उपस्थित सैन बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका प्रयास हमेशा से समाज को एकजुट कर आगे बढ़ाने का आ रहा है।
राजकुमार सैन ने कहा समाज ने उन्हें तीसरी बार निर्विरोध चुन कर जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरा उतरने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे सेन ने कहा कि उनका आगे भी यह प्रयास रहेगा कि वह समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मपाल तंवर तथा मंच का सफल संचालन संजय दयाल ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से मौजूद रहे लोगों में अध्यक्ष अनिल सैन पेंट वाले, जिला सलाहकार संजय दयाल, जिला सचिव एड नितिन सैन सभासद, कोषाध्यक्ष अनिल सैन संयोजक वीरेंद्र सैन,अमर सिंह सैन, अमित जैन, संजीव सैन, चंद्रभान सैन, मांगेराम सैन, सत्येंद्र सैन, उमेश सैन, महावीर सैन, जितेंद्र सैन, श्याम पाल सैन, मदन सैन, विजय वर्मा, नरेंद्र सैन, निरंजन सैन, अशोक भारती समेत सैन समाज के सैकड़ों व्यक्ति मौजूद थे।