परमाणु हथियारों और वैमनस्यपूर्ण वातावरण पर किया चिंतन

मोदीनगर(योगेश गौड़)। स्नातक एमएलसी प्रत्याशी प्रिंस कंसल के द्वारा स्थानीय एक रेस्टोरेंट में बैठक आहूत की गई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पधारे
इंटरनेशनल गुड़विल सोसाईटी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव  रिटायर्ड आई एस एवं पूर्व कमिशनर ड़ा0 आर के भटनागर ने बैठक का शुभारंभ मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान
ड़ा0भटनागर एवम् उनके साथ पधारें प्रो0 के के शर्मा, रिटायर्ड न्यायधीश सी बी सिंह,सरदार मनमोहन आहूजा,के के पाल व अन्य पदाधिकारियों ने
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्व0 जस्टिस ड़ा0नगेन्द्र सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रगान का पाठ भी किया!
इसके बाद एम एल सी प्रत्याशी प्रिन्स कंसल,संस्था के सद्स्य ड़ा0 साहब सिंह,ज्ञानेन्द्र गुप्ता व अन्य लोगों ने अतिथियों का माला पहनाकर,प्रतिक चिन्ह और बुके देकर स्वागत किया!
ड़ा0 भटनागर ने बताया कि इंटरनेशनल गुड़विल सोसाईटी ऑफ़ इंडिया राष्ट्रीय स्तर पर समाजिक गतिविधियों में पूर्ण रूप से पिछ्ले तीन दशकों से सक्रिय है और केंद्र सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य कर रही हैं!बैठक में परमाणु हथियारों और वैमनस्यपूर्ण वातावरण जैसे विषयों पर भी चिन्तन किया गया!
राष्ट्रीय महासचिव ड़ा0 भटनागर ने बैठक मे एम एल सी प्रत्याशी प्रिन्स कंसल,ड़ा0 शरद शर्मा,अभिषेक,अनलप पाठक व अन्यों को इंटरनेशनल गुड़विल सोसाईटी ऑफ़ इंडिया की सदस्यता भी ग्रहण कराई!
सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रिन्स कंसल ने कहा कि वे संस्था के संविधान के अनुसार समाज एवं राष्ट्र हित में कार्य करेंगे और जल्द ही मोदीनगर क्षेत्र में संस्था की इकाई का गठन करने के लिए कार्य करेंगे!
कार्यक्रम मेंमुख्य रूप से मौजूद  गणमान्य में ड़ा0 शरद शर्मा,अभिषेक,इटवा के सलाहकार समिति के सदस्य एड0अरुण राघव,इटवा के नगर महामंत्री भानू गुप्ता,अनलप पाठक,चिरंजीत दत्ता,बालकृष्ण सारस्वत,परवेज अहमद,राजपाल सिंह,अजय जैन सहित अन्य लोग रहे।