मोदीनगर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस पर किया गुरुजनों को नमन

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा शमा
मोदीनगर(योगेश गौड़)। निवाड़ी रोड स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान मोदीनगर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि इंस्टिट्यूट के चेयरमैन अजय ग्रोवर तथा डायरेक्टर डॉ आर के अग्रवाल ने माँ सरस्वती एवं डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णनन के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि अजय ग्रोवर ने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं परम्परा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु शिष्य की परम्परा आदि अनादि काल से चली आ रही है। ग्रोवर ने कहा कि गुरु को ईश्वर से भी सर्वोच्च स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को गुरुजनों का सदैव आदर करना चाहिए। छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षक दिवस को यादगार बना दिया। छात्र छात्राओं ने अध्यापकों की मिमक्री कर उपस्थित अध्यापकों एवं अतिथियों को जमकर गुदगुदाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन विपुल त्यागी व काजल चौधरी ने तथा मंच का संचालन अंकुर गोयल तथा काजल ने बहुत ही कुशलता से किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे अतिथि एवं अध्यापकों में देवेंद्र ढींगरा, यतिन ढींगरा, सचिन त्यागी, टोनी, राकेश अग्रवाल, योगेश कुमार, शिवम शर्मा, अमित गुप्ता, दीपक, मोहित,अमित आदि रहे।