मानवाधिकार एवं न्याय सुरक्षा प्रहरी ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। मानवाधिकार एवं न्याय सुरक्षा प्रहरी नामक सामाजिक संगठन द्वारा प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर जनसंख्या नियंत्रण हेतु चीन देश की तर्ज पर कठोर कानून बनाए जाने की मांग की है। 
      संस्था के अनेक पदाधिकारी संस्था के जिलाध्यक्ष राजू वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे से मिले और उन्हें प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि आजादी के समय देश की जनसंख्या 31.8 करोड़ थी। जो आज बढ़कर 136 करोड़ हो गई है। निरंतर बढ़ती हुई इस जनसंख्या से रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, खाद्यान्न आदि मूलभूत सुविधाओं पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए चीन देश की तर्ज पर कानून बनाकर कठोरता से उसका पालन भी कराना सुनिश्चित करे। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी भी दी गई है कि यदि सरकार शीघ्र ही इस गंभीर समस्या के निवारण का प्रयास नहीं करती है तो उनकी संस्था आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।
       ज्ञापन सौंपने वालों में त्रिवेंद्र गुप्ता, मनोज संघी, आनंद कुमार, प्रवीण अग्रवाल आदि पदाधिकारीगण शामिल थे।