मोदीनगर (अनवर ख़ान)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाने के निर्देशानुसार सांसद डॉ सत्यपाल सिंह द्वारा हापुड़ रोड स्थित श्रीराम कुष्ठ आश्रम के कुष्ठ रोगियों को फल वितरण किया गया।
अपने संबोधन में सांसद सत्यपाल सिंह ने आश्रम के सभी कुष्ठ रोगियों को जीवंत जीवन जीने की प्रेरणा देते हुए कहा कि मन के हारे हार है मन के जीते जीत। उन्होंने कहा कि किसी के जीवन में कभी भी कोई भी रोग आ सकता है। परन्तु यदि आप मन से हार ना मानकर दृढ़ इच्छा शक्ति रखें तो जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने आश्रम के कुष्ठ रोगियों की समस्याएं भी सुनी और उन समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। सांसद सत्यपाल सिंह ने समय-समय पर आश्रम में आकर उनके साथ समय व्यतीत करने का वादा भी किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू सिवाच, चेयरमैन अशोक महेश्वरी, दिनेश सिंघल, अमित चौधरी, डॉ पवन सिंघल, सतवीर राघव, नवीन जायसवाल, महामंत्री रोहित अग्रवाल, ललित त्यागी, हेमंत पालीवाल, महेश कश्यप, सुभाष सांगवान, देवेंद्र चौधरी, आकाश शर्मा, अनुज त्यागी, सतीश बखरवा, नीरज तेवतिया, टेंमपाल पंवार, हिमांशु थापर, संदीप सक्सेना, राधेश्याम अरोड़ा, सतीश लालदास आदि भाजपाई मौजूद थे।
कुष्ठ रोगियों को फल वितरित कर सांसद ने मनाया सेवा सप्ताह