पुलिस ने दर्जनों मयकशों को किया गिरफ्तार, की कानूनी कार्रवाई
मोदीनगर (अनवर ख़ान)। सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले मयकशों पर कानून का चाबुक चलना शूरू हो गया है। जिसके चलते बीती रात एसएचओ संजीव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चलाए गए अभियान में दर्जनों शराबियों को पकड़ कर उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की गई।
एसएचओ संजीव कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले शराबियों के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी निर्देश के तहत पुलिस ने अभियान चलाते हुए बीती रात 27 शराबियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग सार्वजनिक स्थान पर अपनी गाड़ियों में, ठेकों के आसपास, पार्क आदि में अथवा ठेलियों पर खड़े होकर शराब पी रहे थे। एसएचओ संजीव शर्मा ने बताया कि पकड़े गए शराबियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई है। ग़ौरतलब है कि गत् सोमवार की रात को भी एसएचओ संजीव कुमार शर्मा द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत पुलिस ने 28 शराबियों को गिरफ्तार कर उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की थी।