कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत गीता का शुभारंभ प्रसिद्ध कथा व्यास करेंगे भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान

मोदीनगर (योगेश गौड़)। श्री गणेश पूजा मेला समिति देवेंद्रपूरी निवाड़ी रोड के तत्वाधान में गणेश चौक देवेंद्रपुरी में आयोजित किये जा रहे दस दिवशीय 19 वें श्री गणेश मेला एवं भागवत कथा के तीसरे दिन भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। आगामी सात दिनों तक सुविख्यात कथा व्यास सत्यानंद जी महाराज भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान करेंगे। कथा के प्रथम दिन सत्यानंद जी महाराज ने धर्म और भक्ति के विषय मे उपस्थित श्रोताओं को बताते हुए कहा कि धर्म और भक्ति बगैर आस्था के सम्भव नही हैं। इतना ही नही हर कार्य मे आस्था की विशेष अहमियत है। कथा के शुभारंभ से पूर्व कालोनी में भव्य कलश यात्रा निकाली गई । यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा श्र्द्धा भाव से बढ़ चढ़ कर उपस्थिति दर्ज कराई गई। यात्रा में मौजूद रहे श्रद्धालुओं में मुख्य रूप से नगरपालिका मोदीनगर की पूर्व सभासद दुर्गेश शर्मा, अंजू, चमेली, गीता, कमलेश, मीना, बबीता, अनीता, सरोज, सरला, केंदुला, नीमा, किरण, रानी, संजना, मुनेश, शिवानी, प्रिया, ब्रजलता, उषा, सावित्री, यशोदा, कृष्णा, मिथलेश, पुष्पा के अलावा उमेश गर्गशय गुरु जी, पंडित राजवीर शर्मा, प्रदीप, सौरभ कौशिक, दिनेश शर्मा, राजेश चौधरी, अरविन्द शर्मा आदि शामिल रहे।