कल है गणपति विसर्जन, प्रशासन ने की तैयारी पूरी

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। कल यानि गुरूवार को क्षेत्र में लगने वाले तमाम गणपति पूजा मेलों में स्थापित भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। साथ ही कल अनेक क्षेत्रवासी भी अपने यहां स्थापित गणपति महाराज को भी विसर्जित करेंगे। गणपति विसर्जन को शांतिपूर्वक तथा ससमय संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी कवायद पूरी कर ली है।
       बता दें कि प्रशासन द्वारा सभी आयोजकों से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के विसर्जन हेतु डबल स्टोरी स्थित छठ घाट का ही उपयोग करने की अपील की गई है। इसलिए पालिका प्रशासन द्वारा मंगलवार से ही डबल स्टोरी कॉलोनी स्थित छठ घाट की साफ-सफाई आरंभ करा दी गई थी। तथा आज पालिका प्रशासन द्वारा छठ घाट में पानी का भराव करा दिया गया है। पालिका अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह के मुताबिक गुरुवार को पालिका की पूरी टीम छठ घाट पर मौजूद रहकर विसर्जन की सारी व्यवस्था संभालेगी। श्रद्धालुओं के लिए छठ घाट पर पेयजल की आपूर्ति हेतु पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई है। सभासद प्रदीप शर्मा बांग्वा ने बताया कि छठ घाट स्थित विसर्जन स्थल पर लाइट आदि की पूरी व्यवस्था करा दी गई है ताकि शाम होने पर विसर्जन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो।
        थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने आज छठ घाट का निरीक्षण कर वहां सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए हैं। छठ घाट तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए हाइवे से लेकर छठ घाट स्थित विसर्जन स्थल तक पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। साथ ही हाइवे पर विसर्जन यात्राओं से यातायात बाधित न हो इसके लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा हाइवे विशेषकर हाइवे के कटों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस का एक दस्ता छठ घाट के आसपास मौजूद रहेगा। इसके अलावा वे स्वयं अपनी टीम के साथ सारी सुरक्षा व्यवस्था पर अपनी नज़र रखेंगे।