मोदीनगर (योगेश गौड़)। उत्तर प्रदेश मैं योगी सरकार के द्वारा बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पीसीसी सदस्य सुनील शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी मंदिर से लालटेन एवम कैंडल मार्च निकाला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से बढ़ी हुई विद्युत दरों को वापस लेने की मांगकी। बड़ी संख्या में कांग्रेसी लक्ष्मी नारायण मोदी मंदिर पर एकत्र हुए और शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टैंड पहुंचे पीसीसी सदस्य सुनील शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार मनमाने तरीके से विद्युत दरें बढ़ाने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस योगी सरकार के इस उत्पीड़न आत्मक रवैया को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी सुनील शर्मा ने कहा कि यदि योगी सरकार ने विद्युत दरों की बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से वापस नहीं लिया तो जिला स्तर पर आंदोलन कर इसका विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से आरपी गौड़, अशोक शर्मा सीकरी , श्रीओम शर्मा,अशोक शर्मा मोदीपोन, रामकिशन शर्मा, ममता शर्मा, अवधेश मलिक, मास्टर जेपी सिंह, ब्रह्मपाल भारद्वाज, सतीश शर्मा दोसा, महेश शास्त्री, पंडित वीरसेन शर्मा ब्रहमपुरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
कांग्रेसियों ने बिजली की बढ़ी हुई दरों के विरोध में निकाला कैंडल मार्च