हरमुखपुरी में 63 वां गणेश मेला मूर्ति पूजा के साथ प्रारम्भ

मोदीनगर (योगेश गौड़)। श्री गणेश मंदिर गणेश पूजा समिति हरमुखपुरी के तत्वाधान में 63 वां गणेश पूजा मेला महोत्सव का गणेश चौक गेट नम्बर 1 पर भगवान श्री गणेश की भव्य मूर्ति स्थापना के साथ शुभआरम्भ  किया गया।
मेलें का शुभारंभ मशहूर उद्धोगपति भूपेंद्र अग्रवाल ने श्री गणेश की पूजा अर्चना के साथ किया।
मेलें के संरक्षक नगरपालिका परिषद मोदीनगर के पूर्व सभासद  प्रभाकर शर्मा ने बताया कि 63 वें भव्य गणेश मेलें का मुख्य आकर्षण एक शाम पुलवामा शहीदों के नाम, नृत्य वाटिका, शंकर पार्वती नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य, कृष्ण सुदामा की लीला तथा माँ भगवती जागरण होंगे। इसके अलावा मेलें में आने वाले भक्तों के मनोरंजन के लिए छोटे बड़े झूले जिसमे हिंडोले, टोरा टोरा, ब्रेकडान्स, रेलगाड़ी, नाव प्रमुख हैं लगवाए गए हैं। मेलें में बच्चों के खिलौने, चाट, आईसक्रीम, जूस, बुढ़िया के बाल, चाऊमीन बर्गर एवं कोल्ड्रिन के स्टॉल की भी व्यवस्था की गई है।
         इस दौरान मेला समिति के अध्यक्ष विकाश शर्मा, अनिल बंसल, अजय गुप्ता, नीरज शर्मा, प्रवीण सिंघल, मोहन नेगी, डॉ निशांत त्यागी, डॉ श्रवण शर्मा, अमित सिंघल, संजय शर्मा, अमित शर्मा, राज कुमार, विजय, सोनू नेगी, आकाश शर्मा, सतीश महाराज काले आदि मौजूद रहे।