एसआरएम  आई एस टी  में  विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर किया कार्यक्रम का आयोजन 

मोदीनगर (योगेश गौड़) । सीकरी कला स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान एस आर एम आई एस टी द्वारा विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी रजिस्ट्रार डॉक्टर संजय विश्वनाथन ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विषय सभी के लिए सुरक्षित  एवं प्रभावी चिकित्सा विषय पर बोलते हुए डॉक्टर संजय विश्वनाथन ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मेसी का विशेष योगदान है, एक कुशल और पारंगत फार्मेसिस्ट को दवाओं में इस्तेमाल होने वाले सुरक्षित केमिकल एवं साल्ट का ज्ञान होने के साथ-साथ उनकी मात्राओं का सही ज्ञान होना अति आवश्यक है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित फार्मेसी के छात्र छात्राओं को जीवन में निर्धारित किए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने की सलाह दी।
      कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के डीन डॉक्टर डीके शर्मा, डीन एडमिशन डॉक्टर आर पी महापात्रा डीन कैंपस लाइव डॉक्टर नवीन अहलावत, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ एस अरूण कुमार, एसपी सूर्यतेजा, मीडिया प्रभारी नितिन धामा एवं चंद्र शेखर त्यागी आदि मौजूद रहे।