एमएम डिग्री कॉलेज के छात्रों ने काला दिवस पर जुलूस निकालकर जताया रोष 

काला दिवस पर बंद रहे शहर के स्कूल, कॉलेज व व्यापारिक प्रतिष्ठान 


पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
मोदीनगर (योगेश गौड़)। गुरुवार को मुलतानी मल मोदी डिग्री के छात्रों ने आरक्षण विरोधी आंदोलन में शहीद हुए छात्रों की याद में काला दिवस पर जुलूस निकालकर रोष व्यक्त किया। इस दौरान नगर के सभी स्कूल, काॅलेज व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे । जुलूस के बाद छात्रों ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा।
 गौरतलब है कि 26 सितंबर 1990 को आरक्षण का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए गोलियां बरसा दी थी, जिसमें 2 छात्रों युवराज सिंह एवं संजय कौशिक की मौत हो गई थी। आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए इन 2 छात्रों की याद में 26 सितंबर को काला दिवस के रूप में मना कर जुलूस निकाल रोष व्यक्त किया जाता है। गुरुवार को काला दिवस के तहत एमएम कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में कॉलेज प्रांगण में एकत्र हुए और शहीद युवराज सिंह की प्रतिमा पर्व माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सभी छात्र जुलूस की शक्ल में गोविंदपुरी अग्रसेन पार्क के निकट स्थापित शहीद संजय कौशिक की प्रतिमा पर पहुंचे और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद छात्रों का जुलूस राज चोपला पहुंचा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा को एक तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों ने उप जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि गत 28 वर्षों से छात्र लगातार राज चोपला को शहीद चौक घोषित करने के साथ-साथ यहां शहीद हुए दोनों छात्र युवराज सिंह और संजय कौशिक की प्रतिमाएं लगाए जाने के साथ-साथ उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन अभी तक छात्रों की एक भी मांग को शासन द्वारा स्वीकृति नहीं दी गई है। अतः वह मांग करते हैं कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। काला दिवस के मध्येनजर पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद  रही। इस इस दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इंस्पेक्टर अपराध जितेंद्र यादव, कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामबीर सिंह तोमर व मोदी पोन चौकी प्रभारी नरेश सिंह जुलूस में अनुराग प्रधान, दल बल के साथ मौजूद रहे। जुलूस में शामिल छात्रों  में उत्तम त्यागी, सौरभ शर्मा, योगेश तिवारी प्रियान्शु सिंघल, लकी चौधरी, कपिल नेहरा  मनीषा त्यागी  कामना तोमर  अमित कुमार  योगेंद्र सिंह संजय चौधरी, अभिषेक गुर्जर , रवि कुमार, अंकित शर्मा आदि  रहे ।