एहसास महिला समिति  एवं निष्काम  सेवक जत्था ने  जरूरतमंदों को किए वस्त्र वितरित

मोदीनगर (योगेश गौड़)। एहसास महिला समिति मोदीनगर एवं निष्काम सेवक जत्था के संयुक्त तत्वाधान में  संस्था से जुड़े  लोगों ने नगर की उपबस्ती लंकापुरी के स्लम एरिया में नेकी का एहसास नाम से कैंप का आयोजन किया कैंप में दोनो संस्थाओं द्वारा अपनी टीम के सदस्यों द्वारा एकत्र किये गये वस्त्रों को जरूरत मंद परिवारों को वितरित किया। निष्काम संस्था से जसमीत सिंह एवं एहसास संस्था से अनुप्रीत कौर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि दोनों टीम के सदस्यों द्वारा अपने अपने घरों से ऐसे वस्त्र व सामान जिनमें लेङीज सूट, जैन्टस पैंट-शर्ट, जीन्स टी-शर्ट, छोटे बच्चों के कपङे, पगङी, दस्तार, बैडशीट, रजाई के साथ साथ गर्म कपङे जैसे अनेक सामान जिनका अब इस्तेमाल नही हो रहा था और वह अभी अच्छीअवस्था मेंथे एवं इस्तेमाल योग्य थे उनको एकत्र कराया गया था और उन्हें पात्र व्यक्तियों को वितरित करने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर निष्काम धर्म प्रचार कमेटी के प्रधान अरविंद सिंह ने जानकारी दी कि आगे भी दोनो संस्थाओं द्वारा ऐसे ही संयुक्त कैंप निरन्तर आयोजित किये जायेंगे। संस्था द्वारा लगाये गए  कैंप में पंहुचकर अनेक परिवारों ने अपनी अपनी जरूरत का सामान लेते हुए ऐसे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर निष्काम संस्था द्वारा चाय व बिस्कुट का लंगर भी वरताया गया। निष्काम संस्था से सिंह, विनय चौहान, मोनटू छाबङा, दक्ष तलूजा, मंजीत बिन्द्रा, राजन चचङा, विक्रमजीत, नवदीप सिंह, हरसिमर सिंह, एहसास संस्था से जतिनद्र कौर, सतविन्दर कौर, रंजीत कौर, रूचि विज, नैना चौहान, ज्योति चचङा, रितू कौशिक, आदि ने विशेष सहयोग किया।