दो शातिर वाहन लुटेरे गिरफ्तार, भोजपुर पुलिस के हाथ लगी सफलता

रेकी कर लूटते थे वाहन, ऑटो चलाकर करते थे वाहनों की रेकी


मोदीनगर(योगेश गौड़)। भोजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है पुलिस ने बदमाशों के पास से एक 315 बोर का तमंचा चार जिंदा वह एक खाली कारतूस के अलावा एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है।शुक्रवार को कोतवाली मोदीनगर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी मोदीनगर एवं भोजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद सुधीर कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज जादौन के दिशा निर्देश में अवैध हथियारों की तस्करी को रोकने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी मोदीनगर के पी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि भोजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो शातिर वाहन लुटेरे भोजपुर आएंगे जिसके मद्देनजर राजीव कुमार ने उप निरीक्षक अनंगपाल राठी उप निरीक्षक नवीन कुमार हेड कांस्टेबल सत्यपाल सिंह कॉन्स्टेबल हंसराज सिंह व विपुल कुमार को भोजपुर थाना क्षेत्र के जोया की मढ़िया गांव के पास नाली वाले रास्ते पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग का दायित्व सौंपा था। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को दो व्यक्ति काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखे पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी लेकिन पुलिस ने दोनों बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया चेकिंग में बदमाशों के पास से एक 315 बोर का तमंचा चार जिंदा वह एक खाली कारतूस बरामद किया गया दोनों बदमाशों को थाने लाकर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो बदमाशों ने बुलेट मोटरसाइकिल लूट की होने की बात स्वीकार की बदमाशों ने बताया कि उन्होंने मौत बुलेट मोटरसाइकिल बाबूगढ़ से एक व्यक्ति से पता पूछने के बहाने लूटी थी इसके अलावा मोटरसाइकिल की डिक्की से ₹75000 भी मिले थे बदमाशों ने बताया कि वह टेंपो चलाकर रेकी करते हैं और वाहनों को लूटते हैं उन्होंने बताया कि इस गिरोह में चार लोग हैं जिनमें पकड़े गए बदमाशों में महबूब पुत्र मोबिन निवासी ग्राम नाहली थाना भोजपुर तथा निखिल यादव पुत्र स्वर्गीय शीशपाल यादव निवासी पिलखुआ हापुर है इसके अलावा दो अन्य बदमाश विक्की निवासी मुकीमपुर थाना भोजपुर तथा बृजेश मूलनिवासी पिलखुआ व हाल निवासी दिल्ली हैं क्षेत्राधिकारी के पी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि महबूब और निखिल यादव आपराधिक प्रवृत्ति के हैं तथा उन पर भोजपुर थाना क्षेत्र में ही करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व मुखबिर की सूचना पर महबूब और निखिल यादव के घर पर छापेमारी की गई थी जहां से एक लूटी हुई राइफल बरामद की गई थी जिसके बाद इन दोनों को इस मामले में जेल भेज दिया गया था जिससे यह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर थे।