मोदीनगर (योगेश गौड़)। श्री गणेश पूजा मेला समिति देवेंद्रपूरी निवाड़ी रोड के तत्वाधान में गणेश चौक देवेंद्रपुरी में आयोजित किये जा रहे दस दिवशीय 19 वें श्री गणेश मेला एवं भागवत कथा के चोथे दिन भागवत कथा के दौरान श्री राधा रानी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।सुविख्यात कथा व्यास सत्यानंद जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान करने के साथ राधा जी के जन्म का वृतान्त सुना उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। कथा व्यास सत्यानन्द जी महाराज तथा सौरभ कौशिक ने इस मौके पर भजन गायन से श्रद्धालुओं भक्ति रस की वर्षा कर उन्हें अपने भजनों पर झूमने के लिए विवश कर दिया। श्री राधा रानी के जन्म की ख़ुशी में हापुड़ से विशेष तौर नरेश चन्द शर्मा व अनिल शर्मा के अलावा कॉलोनी की दर्जनभर महिलाएँ बधाई लेकर झूमती गाती पंडाल में पहुंची।
इस मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं में मुख्य रूप से पंडित राजबीर शर्मा, नगरपालिका मोदीनगर की पूर्व सभासद दुर्गेश शर्मा, वरिष्ठ बसपा नेता मंजीत कष्यप, अंजू, चमेली, गीता, कमलेश, मीना, बबीता, अनीता, सरोज, सरला, केंदुला, नीमा, किरण, रानी, संजना, मुनेश, शिवानी, प्रिया, ब्रजलता, उषा, सावित्री, यशोदा, कृष्णा, मिथलेश, पुष्पा के अलावा उमेश गर्गशय गुरु जी, संदीप भारद्वाज, प्रदीप, दिनेश शर्मा, राजेश चौधरी, अरविन्द शर्मा, संजीव चौधरी, प्रियांशु, आदि शामिल रहे।
धूमधाम से मनाया गया श्री राधा रानी का जन्मोत्सव