देवेन्द्र पुरी में चल रहा श्री गणेश पूजा मेला अपने पूरे चरम पर

शाम को पल प्रतिपल बढ़ती जाती है श्रद्धालुओं की भीड़


मेले में लगे छोटे-बड़े झूलों का सभी ले रहे हैं आनंद


खाने के स्टॉलों पर एक से एक स्वादिष्ट व्यंजनों का उठा रहे हैं लुत्फ़


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। जगमगाती हज़ारों लाल, पीले, हरे, सफ़ेद बल्बों की झालरें, रंग-बिरंगी रोशनियों से लिपटे हुए बड़े बड़े झूले, ऊपर से नीचे आते समय दिल की धड़कन बढ़ा देने वाले गगन चुम्बी हिंडोले, विशालकाय नाव में झूलने वालों की आती हुई हर्षतरंगित आवाज़ें, भूत बंगले में रौंगटे खड़े कर देने वाले भूतहा दृश्य, उसी के बगल में लगे हुए हंसी घर में अपने वजूद को लंबा, मोटा, ठिगना देखकर हंसी से लोटपोट होते हुए लोग, पानी के तालाब में छोटी-छोटी नावों में बैठकर खुशी से तालियां बजाते मासूम, जम्पिंग जैक में उछल कूद मचाते हुए बच्चे।
       यह नज़ारा है देवेंद्र पुरी क्लब, गणेश चौक में आयोजित 19वें श्री गणेश पूजा मेला महोत्सव में लगने वाले विशाल मेले का। जहां शाम के समय पल प्रतिपल बढ़ती हुई भीड़ से उनकी आस्था का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है। बुज़ुर्ग और महिलाएं जहां पंडाल में हो रही श्री मद्भागवत कथा को श्रद्धापूर्वक सुनकर धर्म लाभ उठा रहे हैं तो वहीं बड़ों के साथ आए हुए बच्चे धार्मिक संस्कार तो सीख ही रहे हैं साथ ही मेले का पूरा आनंद उठा रहे हैं। कई तरह के छोटे-छोटे झूलों में झूलते हुए बच्चों की खिलखिलाहट सुनकर बड़े भी ख़ुश हो रहे हैं। मिक्की माउस पर जमकर धमा-चौकड़ी मचाते हुए बच्चे तो वहीं झूलों में लगी हुई छोटी-छोटी बाइकों पर बैठकर बच्चे ख़ुद को धूम फिल्म का हीरो मान रहे हैं। कोलंबो नामक झूले का बच्चे और बड़े बराबर मज़ा लूटने में लगे हैं तो वहीं निशाना लगाने वाले स्टॉल पर युवा एक आंख बंद करके निशाना लगाकर बंदूक से गुब्बारे फोड़ रहे हैं। चाट-पकौड़ियों के स्टॉलों पर किशोरियों का जमावड़ा लगा हुआ है। कोई चाट वाले से मीठे पानी के गोलगप्पों की मांग रही है तो कोई कुरकुरी टिक्की और भल्ले-पापड़ी के चटखारे ले रही है। चाईनीज स्टॉल पर बच्चे चाउमीन को स्टाइल के साथ सुड़क रहे हैं तो किशोरवय उम्र के लड़के बर्गर, मोमोज़ और चिल्ली पोटेटो का स्वाद ले रहे हैं। लस्सी के स्टॉल पर ठंडी लस्सी पीने वालों की भीड़ है तो वहीं सौफ्टी की दुकान में बच्चे और बड़े, युवक-युवतियां सभी कोन में लबालब भरी हुई आईसक्रीम का लुत्फ़ उठा रहे हैं।
     श्री गणेश पूजा मेला समिति द्वारा मेले के एक कोने पर एक पंडाल लगवाया गया है। जहां पर मेले में पधारने वाले मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पंडाल में मौजूद समिति के संरक्षक तथा मेला प्रबंधक पं राजवीर शर्मा ने बताया कि मेले को सुरक्षित तथा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस के साथ साथ समिति के पदाधिकारी और वालंटियर मेले के चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहते हैं। पं राजवीर शर्मा ने बताया कि ख़ासतौर पर मेले में आने वाली लड़कियों तथा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर वे बहुत गंभीर हैं, इसलिए वे स्वयं भी समय समय-समय पर मेले में घूमकर अवांछनीय तत्वों पर नज़र रखते हैं। और ज़रा सी भी गड़बड़ नज़र आने पर पुलिस को सूचना देने में एक पल की भी देरी नहीं लगाते हैं।