छाया पब्लिक स्कूल में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित

दंत चिकित्सकों ने शिक्षार्थियों के दांतों की जांच करते हुए उन्हें दांतों की बीमारियों से बचाव की दी जानकारी


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल परिसर में डीजे डेंटल कॉलेज द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डेंटल कॉलेज के दंत चिकित्सकों द्वारा स्कूल के शिक्षार्थियों के दांतों की जांच की गई तथा उन्हें दातों में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया।
        शिविर का शुभारंभ स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी प्रसिद्ध खेल साहित्य लेखक डॉ अरुण त्यागी द्वारा किया गया। डॉक्टर अरुण त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे शरीर में दांतो का विशेष महत्व है। दांत ही भोजन के बड़े टुकड़े को छोटे-छोटे कणों में तब्दील करते हैं। ताकि शरीर में स्थित आंतें उन भोजन के कणों को आसानी से पचा सके और हम स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि पूरी जिंदगी में दांत हमें एक बार ही मिलते हैं इसलिए हमें दांतो को सुरक्षित रखने के लिए उचित देखभाल और खानपान में भी परहेज बरतना चाहिए। दंत चिकित्सकों ने शिक्षार्थियों को बताया कि चॉकलेट और मीठे आदि का अधिक सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि चॉकलेट आदि खाने से दांतों में कीड़ा लगने का खतरा रहता है। हमें अपने दांतो की साफ सफाई का ख़ास ख्याल रखना चाहिए। कुछ भी खाने के बाद हमें अच्छी तरह से कुल्ली जरूर करनी चाहिए तथा शिक्षार्थियों को दिन में दो बार टूथ ब्रश करने की सलाह भी दंत चिकित्सकों द्वारा दी गई। 
         शिविर को सफल बनाने में संजीव शर्मा, अर्चना शर्मा, अविनाश, प्रशांत, अतुल, कामिनी, रंजू विश्नोई आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।