छाया पब्लिक स्कूल में कैरियर की काउंसलिंग सेशन का आयोजन

इंटरमीडिएट की छात्र-छात्राओं को दिए बोर्ड परीक्षा के दबाव से मुक्ति पाने के टिप्स 
मोदीनगर(योगेश गौड़)। सोमवार को गोविंदपुरी स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान छाया पब्लिक स्कूल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों द्वारा इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं के दबाव से मुक्ति पाने के गुण सिखाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर अरुण त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आगामी बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा के दबाव को झेलने एवं उसे दरकिनार कर परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए टिप्स दिए गए। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आई विशेषज्ञों की टीम द्वारा छात्र छात्राओं की 120 दिन में बोर्ड परीक्षा के दबाव से मुक्ति कैसे पाई जाए के संबंध में काउंसलिंग की साथ ही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने छात्र छात्राओं को इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद किस क्षेत्र में अपने कैरियर को आगे बढ़ाना है तथा कौन सा क्षेत्र उनके कैरियर के लिए उपयुक्त साबित होगा इस संबंध में भी अपने अनुभव साझा किए। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से पंकज कुमार, आलोक जैन तथा छाया पब्लिक स्कूल से अर्चना शर्मा, सत्येंद्र कुमार पूजा, शालिनी, अविनाश तथा प्रशांत शर्मा आदि मौजूद रहे।