भाजपाइयों ने किया स्नातक चुनाव के लिए कार्यशाला का आयोजन 

मुख्य अतिथि ने की स्नातक चुनाव प्रत्याशी दिनेश गोयल को जिताने की अपील  
मोदीनगर(योगेश गौड़ )। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा मोदीनगर के तत्वाधान में स्नातक चुनाव कार्यशाला का आयोजन स्थानीय,एक रेस्टोरेंट में किया गया।
कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे स्नातक चुनाव के प्रदेश समन्वयक ब्रज बहादुर ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को स्नातक चुनाव बारीकियां बताते हुए कहा किजिन लोगों ने  2017 से  पहले स्नातक किया सिर्फ उन्हीं लोगों को स्नातक चुनाव में मतदान करने का अधिकार है। ब्रिज बहादुर ने बताया कि 2017 से पूर्व स्नातक  पास करने वाले लोगों  को  यदि वोट बनवाने हैं तो इसके लिए उन्हें एक फॉर्म  भरना होगा जिसके साथ आधार कार्ड की कॉपी, अंतिम वर्ष की मार्कशीट की कॉपी तथा एक पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना होगा ब्रिज बहादुर ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं अतिथियों से स्नातक चुनाव प्रत्याशी दिनेश गोयल को अधिक से अधिक वोटों से जितानेकी अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू सिवाच, जिला महामंत्री दिनेश सिंघल, चेयरमैन अशोक महेश्वरी, अमित चौधरी, डॉ पवन सिंघल, डॉ नवेंद्र गौड़, डॉक्टर अनिला आर्य, जिला संयोजक स्नातक चुनाव देवेंद्र चौधरी, पोलिंग प्रभारी रोहित अग्रवाल, टेमपाल पंवार, भगत सिंह, अरुण त्यागी, सुभाष तोमर, अमित तिसावर, नितिन मित्तल, सुभाष सांगवान, आशीष तिवड़ा, नीटू चुड़ियाला, राम कुमार तोमर, नीरज कौशिक, महेश कश्यप, दौलत राम जांगिड़, हिमांशु थापर, अमर, साधना शर्मा, गीता कौशिक, रुचि गुप्ता, अमित कराटे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।