मोदीनगर (अनवर ख़ान)। थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार के दौरान उसकी अश्लील वीडियो बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपित द्वारा बनाई गई अश्लील वीडियो को वायरल किए जाने की धमकी भी दी गई है। पीड़िता द्वारा परिजनों को मामले की जानकारी दिए जाने के बाद पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक नाबालिग किशोरी स्थानीय कोचिंग सेंटर पर किसी कोर्स का प्रशिक्षण ले रही थी। थाना क्षेत्र के ही गांव दौसा बंजारपुर निवासी रवि नामक युवक का किशोरी के भाई से दोस्ती होने के चलते उसके घर में आना जाना था। इसी दौरान रवि ने उस किशोरी को बहला फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि एक दिन किशोरी ऑटो में बैठ कर कोचिंग के लिए जा रही थी। इसी दौरान रवि भी ऑटो में सवार हो गया और किशोरी को बहला फुसलाकर एक रैस्टोरैंट में ले गया। जहां रवि ने किशोरी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान रवि ने पीड़िता की अश्लील फोटो खींची और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। यह भी आरोप है कि आरोपित रवि अश्लील फोटो व वीडीयो वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़िता को ब्लैकमेल कर अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। आरोपित के पास उसकी अश्लील फोटो व वीडीयो होने के चलते पीड़िता मजबूरन रवि की मनमानियों को सहती रही। आरोपित द्वारा बुलाए जाने पर ब्लैकमेलिंग से आजिज आ चुकी पीड़िता ने आरोपित की बात मानने से इंकार करते हुए आने से साफ़ मना कर दिया। जिससे भिन्नाए आरोपित रवि ने पीड़िता की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जब इस बात का पता पीड़िता को लगा तो उसकी हालत बिगड़ गई और उसने अपनी आपबीती अपने परिजनों को बता दी। जिसे सुनकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। परिजन पीड़िता को लेकर शनिवार रात को थाने पहुंचे और थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा को अपना दुखड़ा सुनाते हुए आरोपित के ख़िलाफ़ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। आरोपित रवि के ख़िलाफ़ इस बाबत एक तहरीर पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस को दी गई है। उधर मामले की भनक लगने पर आरोपित फरार हो गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपित रवि के ख़िलाफ़ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजते हुए पुलिस की टीम आरोपित की तलाश में जुट गई है।
अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग के साथ करता रहा दुष्कर्म, मामला दर्ज