मोदीनगर (अनवर ख़ान)। शनिवार को हुई भारी वर्षा के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से निकटवर्ती गांव कलछीना का एक मकान खंडहर में तब्दील हो गया। गनीमत रही कि उस समय वहां रहने वाले सभी लोग मकान के अंदरूनी हिस्से में थे, जिसके कारण कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
शनिवार को भारी बरसात के बीच बादलों के आपस में टकराने से तेज़ गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली चमकी थी। जो तहसील क्षेत्र के गांव कलछीना निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री अकबर अली के मकान के अगले हिस्से में बनी बैठक पर गिर गई। पीड़ित अकबर अली ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से उनकी बैठक की छत तहस नहस हो गई। मकान के सभी विद्युत उपकरण फुंक गए, यही नहीं घर की सारी अंडर ग्राउंड वायरिंग तक फुंक गई। इसके अलावा घर का सभी फर्नीचर भी छत के मलबे में दब कर कबाड़ बन गया। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से उनका लाखों रुपए का नुक़सान हो गया है। उन्होंने ईश्वर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस दौरान ईश्वर की कृपा रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है, क्योंकि उस समय घर के सभी सदस्य मकान के अंदरूनी हिस्से में मौजूद थे।