मोदीनगर (योगेश गौड़)। श्री गणेश पूजा मेला समिति देवेंद्र पुरी, निवाड़ी रोड के तत्वाधान में 19 वां गणेश पूजा मेला महोत्सव का गणेश चौक देवेंद्र पुरी क्लब पर भगवान श्री गणेश की भव्य मूर्ति स्थापना के साथ शुभआरम्भ किया गया।
गणेश पूजा मेला समिति देवेंद्र पूरी, निवाड़ी रोड के तत्वावधान में गत 18 वर्षों से आयोजित हो रहे श्री गणेश मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर प्रविन्दर अवाना व आईपीएल में दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले योगेश नागर, कोलकाता की टीम के राहुल यादव तथा यूपी की रणजी टीम से खेलने वाले गौरव तोमर द्वारा भगवान श्री गणेश की आरती कर किया गया। आगामी इस वर्ष 10 दिनों तक आयोजित होने वाले 19 वें भव्य गणेश मेला एवं श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का मुख्य आकर्षण छोटे बड़े झूले जिसमे हिंडोले, टोरा टोरा, ब्रेकडान्स, रेलगाड़ी, नाव प्रमुख हैं लगवाए जा रहे हैं। मेलें में बच्चों के खिलौने, चाट, आईसक्रीम, जूस, बुढ़िया के बाल, चाऊमीन बर्गर एवं कोल्ड्रिन के स्टॉल की भी व्यवस्था रहेगी।
इस दौरान मेला समिति के संरक्षक मंडल से मेला प्रबंधक राजबीर शर्मा, नगरपालिका मोदीनगर की पूर्व सभासद दुर्गेश शर्मा, बॉबी माहेश्वरी, अजीत उपाध्याय, जोगेश नेहरा, सौरभ कौशिक, नरेश पिंक्की, मनोज कौशिक, मयंक मित्तल, कुलभूषण, पवन देव के अलावा अतुल शर्मा, राकेश शर्मा, राहुल शर्मा, संदीप भारद्वाज, सुनील मेहता आदि मौजूद रहे।
19 वें गणेश मेलें का मूर्ति स्थापना के साथ धूमधाम से शुभ आरम्भ