मोदीनगर। क्षेत्रवासियों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पूर्ण श्रद्धाभाव और धूमधाम से मनाया जा रहा है। पर्व को उल्लास पूर्ण तरीके से मनाने के लिए जहां क्षेत्र के तमाम मंदिरों को सुसज्जित किया गया है तो वहीं गली मौहल्लों में भी जगह जगह कृष्ण जन्म से संबंधित झांकियां सजाई जा रही हैं। झांकियों में राधा कृष्ण की वेशभूषा धारण किए हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां पेश करने के तत्पर हैं।
बता दें कि जन्माष्टमी पर्व को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। जो रक्षाबंधन के बाद भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए क्षेत्रवासियों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। जहां घरों में महिलाएं मिष्ठान आदि बनाने में व्यस्त हैं तो वहीं बच्चों का जोश देखने लायक है। क्षेत्र के तमाम मंदिरों को रंग बिरंगी झालरों और लाईटों से सुसज्जित किया जा रहा है, जहां राधा कृष्ण की रासलीला के अलावा भगवान श्रीकृष्ण के अनेक प्रसंगों से संबंधित झांकियां भी सजाई जा रही हैं। जन्माष्टमी पर्व पर व्रत रखने वाले श्रद्धालुगण आज रात 12 बजे अपने सामर्थ्य अनुसार फलाहार ग्रहण कर अपना व्रत खोलेंगे।
पूर्ण आस्था और श्रद्धा भाव से मनाई जा रही है जन्माष्टमी