पिता की डांट से बचने के लिए घर से चला गया था छात्र, स्वयं ही वापस लौटा

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। थाना क्षेत्र की महेंद्र पुरी कॉलोनी से गत मंगलवार की रात से अचानक लापता हुए जिस किशोर को बच्चा चोर गिरोह द्वारा उठाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। वो किशोर गुरुवार की सुबह स्वयं ही लौट आया जो पिता की डांट से बचने के लिए हरियाणा के रिवाड़ी में चला गया था।
        यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि केएन मोदी ग्लोबल पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ने वाला महेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय अर्पण भारद्वाज गत 27 अगस्त की रात को घर से अचानक लापता हो गया था। काफी खोजबीन करने पर भी जब उसका सुराग नहीं लगा तब उसके पिता द्वारा पुलिस को उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस अपने स्तर से लापता अर्पण भारद्वाज को तलाश कर ही रही थी कि लापता छात्र अर्पण भारद्वाज स्कूल में आ गया है। जिसकी सूचना मिलते ही वे स्कूल पहुंचे और लापता छात्र से पूछताछ की तो अर्पण भारद्वाज ने बताया कि वह कई दिनों से घर से स्कूल जाने की बजाय अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर रहा था। जिसकी खबर लगने पर उसकी मां ने उसके पिता को सारी करतूत बताकर उसको डरा दिया था। पिता की डांट से बचने के लिए अर्पण भारद्वाज मंगलवार की रात को घर से चला गया और दिल्ली होते हुए हरियाणा के रेवाड़ी शहर में पहुंच गया था। उधर क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफ़वाह के चलते अर्पण भारद्वाज को भी बच्चा चोर गिरोह द्वारा उठा लिए जाने के कयास क्षेत्रवासियों द्वारा लगाए जा रहे थे। अर्पण के वापस आने पर उसके परिजनों के साथ साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली। 
        थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह बच्चाचोर जैसी अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई ऐसी अफ़वाह फैलाते हुए पकड़ा गया तो पुलिस उसके‌ ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करेगी।