मोदीनगर (अनवर ख़ान)। थाना क्षेत्र से दो दिन पूर्व लापता हुए किशोर के बारे में कोई सुराग न लगने पर पीड़ित परिजनों द्वारा थाने में तहरीर दी गई है।
थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला धर्मपुरी निवासी मुन्ना लाल द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसका 18 वर्षीय पुत्र राहुल यादव गत मंगलवार की शाम को घर से घूमने के लिए कहकर निकला था। किंतु देर रात तक भी उसके वापस न लौटने पर उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका अभी तक भी कहीं पता नहीं चल सका है। पीड़ित मुन्ना लाल ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से अपने लापता पुत्र को तलाश करने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा के बताया कि गुमशुदगी दर्ज करते हुए लापता किशोर की तलाश प्रारंभ कर दी गई है।
किशोर लापता, पीड़ित पिता ने दी तहरीर