जनसंख्या नियंत्रण मांग को लेकर निकाली जा रही पदयात्रा में भारी संख्या में शामिल होने का किया आवाहन

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। गांव रोरी स्थित बाबा परमेन्द्र आर्य के आश्रम पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक बैठक में जनसंख्या नियंत्रण की मांग को लेकर आगामी 11 अक्टूबर को मेरठ से नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर तक निकाली जा रही तीन दिवसीय पदयात्रा को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। 
        बैठक की अध्यक्षता करते हुए बाबा परमेंद्र आर्य ने कहा कि देश में निरंतर बढ़ती जा रही जनसंख्या से देश के भीतर विकराल समस्याएं खड़ी हो गई है। सीमित संसाधनों में बढ़ती हुई आबादी को मूलभूत सुविधाएं दे पाना असंभव सा प्रतीत होने लगा है। जिसके चलते बढ़ती हुई बेरोजगारी, कुपोषण आदि समस्याएं भारतवर्ष को एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में बाधक बन रही हैं। चौ अंजली आर्या ने कहा कि आज भारत मे चीन की तरह कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून की अत्यंत  आवश्यकता है। राष्ट्रीय संयोजिका ममता सहगल ने कहा कि यदि इस पदयात्रा में एक लाख लोग शामिल हो जाएं तो केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए बाध्य हो जाएगी। इसलिए हमें इस पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होना है। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र धामा ने कहा कि इसी जनसंख्या विस्फोट को कम करने के उद्देश्य से जनसंख्या नियंत्रण की मांग को लेकर आगामी 11 अक्टूबर को मेरठ से एक पदयात्रा आरंभ होगी जो 13 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर जाकर समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि संस्था की सरकार से स्पष्ट मांग है कि जो भी नागरिक दो से अधिक बच्चे पैदा करता है तो उसकी सभी सरकारी सुविधाओं के साथ ही मताधिकार से भी वंचित रखा जाए। और अगर कोई दम्पति कानून की अवमानना करता है तो उस दंपति को 10 वर्ष की कारावास की सजा का प्रावधान सुनिश्चित किया जाए समाप्त किया जाये।
        बैठक में संजय त्यागी, अरुण, सुमित त्यागी, वीरांगना संजू, चंचल श्यौराण, स्वाति, दीपक श्यौराण, कुलदीप हिंदू, आशीष बजरंगी, विनीत चौधरी, मनीष शर्मा, राणा रामनारायण आर्य, आकाश राणा आदि मौजूद थे।