गाय को घायल करने की सूचना पर दौड़ी पुलिस, हिन्दू युवा वाहिनी ने जताया धारदार हथियार से काटे जाने का शक

मोदीनगर(योगेश गौड़)। विजय नगर में गाय को घायल किये जाने की सूचना ने स्थानीय पुलिस के हाथ पाँव फुला दिए सूचना मिलते ही आनन फानन में कोतवाल संजीव शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और भोजपुर ब्लॉक से पशु चिकित्सकों की टीम बुलवाकर घायल गाय का प्राथमिक उपचार कराया। वहीं दूसरी तरफ हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष नीरज शर्मा अपने समर्थकों अभिषेक जांगिड़, रवि राघव, कपिल त्यागी तथा सतीश महाजन के साथ मौके पर पहुँच गए और गाय काटने की आशंका जताते हुए हंगामा किया। कोतवाल संजीव शर्मा ने लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। कोतवाल संजीव शर्मा के अनुसार प्रथम द्रष्टया गाय किसी कटीली तारों की चपेट में आकर घायल हुईं प्रतीत हो रही है  फिलहाल गाय के जख्मों पर टांके लगवा कर मरहम पट्टी करा उसे सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया है। और पुलिस के अलावा स्थानीय लोगों को गाय की तीमारदारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।