मोदीनगर। (योगेश गौड़)जनता पार्टी गाजियाबाद ईकाई के तत्वावधान में स्थानीय रेस्टोरेंट में संगठन पर्व चुनाव कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर निकाय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन ने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आशुतोष टंडन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे पूरी निष्ठा से पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर पंचायत, नगर पालिका तथा नगर निगम स्तर पर योजनाओं को धरातल पर उतारने के कार्य को गति देने का कार्य किया जाएगा।
इस कड़ी में कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश सहचुनाव अधिकारी श्री वाई.पी. सिंह जी, जिला चुनाव अधिकारी श्री हरिद्वार दुबे जी (पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) तथा जिला सहचुनाव अधिकारी श्री विजेंद्र अग्रवाल जी ने संगठन चुनाव संबंधित जानकारियां उपस्थित कार्यकर्ताओं को दी।
जिला महामंत्री दिनेश सिंघल ने सभी आगंतुकों का शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में जिला प्रभारी एवं क्षेत्रीय महामंत्री मुंशीलाल गौतम, जिला अध्यक्ष बसंत त्यागी, विधायक मोदीनगर डॉ मंजू सिवाच, राष्ट्रीय परिषद सदस्य श्री स्वदेश जैन, अमित चौधरी, मंडल अध्यक्ष मोदीनगर नवीन जयसवाल महामंत्री रोहित अग्रवाल, राजेन्द्र बाल्मीकि, अनूप बैंसला, चैनपाल सिंह, आशीष चौधरी तिबड़ा, कौमुदी चौधरी, शिप्रा रस्तोगी, हिमांशु शर्मा, प्रशांत कुमार, अनुज त्यागी आदि उपस्थित रहें।
भाजपाइयों ने किया संगठन पर्व चुनाव कार्यशाला का आयोजन