एक सप्ताह तक आयोजित किया जाएगा शिविर
मोदीनगर (योगेश गौड़) गिन्नी देवी महिला महा विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज की प्रधानाचार्या लॉक मीनू अग्रवाल एवं भाजपा नेत्री व प्रमुख समाज सेवी का डॉक्टर अनिल आर्य ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ अनिल आर्य ने कहा कि हमें जागरूक होकर समाज के हर तबके की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। डॉक्टर मीनू अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का आयोजन आगामी एक सप्ताह तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की 4 इकाइयां हैं जिनका संचालन डॉ ऋषिका पांडे, नूतन सिंह, डॉक्टर सारिका गर्ग एवं नेहा गुप्ता करेंगी। डॉक्टर मीनू अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक इकाई से 50-50 स्वयं सेविकाओं का पंजीकरण विशेष शिविर के लिए किया जाता है। कार्यक्रम के प्रथम दिन छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें रानी पांडे ने अवधि गीत, मुस्कान ने कविता एवं शिवांगी तथा दीपांशी ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी।
गिन्नी देवी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया गया