चेकिंग के दौरान हत्थे चढ़ा बाइक, निशानदेही पर दो चोरी की बाइक हुई बरामद

मोदीनगर (योगेश गौड़)। पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर  उसकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद करने मैं सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने बाइक चोर से बाइक खरीदने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।
        कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने  जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात कस्बा चौकी प्रभारी रामवीर सिंह  पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने संदिग्ध अवस्था में घूमते एक युवक को पूछताछ के लिए रोका संतोषजनक जवाब न देने पर उस युवक से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने  खुद को वाहन चोर होना स्वीकार कर लिया  पकड़ा गया वाहन चोर सचिन पुत्र राजेंद्र जाट निवासी महेंद्र पुरीका निवासी है  पुलिस द्वारा की गई  पूछताछ में सचिन ने दिल्ली तथा कविनगर से दो बाइक चोरी किए जाने की बात स्वीकार की। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सचिन की निशानदेही पर चोरी की एक बाइक उसके घर से तथा दूसरी बाइक जुनेद पुत्र जमील निवासी बेगमाबाद से बरामद कर ली। जुनैद ने यह बाइक सचिन से चार हजार रुपए में खरीदी थी। सूत्रों की मानें तो पुलिसिया पूछताछ में जुनैद ने बरामद बाइक की खरीद-फरोख्त में किदवई नगर निवासी आदिल नामक युवक का नाम भी पुलिस को बताया है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि चोरी की बाइकों की खरीद-फरोख्त में आदिल नामक युवक का नाम सामने आ रहा है। जिसकी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। मामले में संलिप्तता पाए जाने पर आदिल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।