मोदीनगर(योगेश गौड़) उत्थान फाउंडेशन ने अपनी अक्षत आहार योजना के तहत रविवार को हरमुख पुरी गेट नंबर 2 पर कैंप लगाकर पाँच रुपए में स्वच्छ और पौष्टिक भोजन का वितरण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपना गुप्ता व शोभित गुप्ता ने किया। सपना एवं सुमित गुप्ता ने संस्था द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यक्रमों की सराहना की व उससे जुड़ने की स्वीकृति प्रदान की।
संस्था की संस्थापक सचिव डॉ सोनिका जैन के निर्देशानुसार अक्षत आहार के साथ-साथ स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत आचार, मसाले और मुरब्बे को प्रदर्शित कर बिक्री भी की गयी।संस्था के अध्यक्ष सी.ए. राहुल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिंक स्क्वेर योजना का शुभारंभ संस्था द्वारा मकर सक्रांति के पावन पर्व से शुरू किया जा रहा है। संस्था की ओर से ज्योति व डॉ डी.के. अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। रविवार को आयोजित अक्षत आहार योजना कार्यक्रम में लाजपत राय बंसल, सुनीत जैन, अनुराग तिवारी, अजय गुप्ता, विनय सहारण, सौम्या जैन, हर्षित शर्मा, उमेश कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
उत्थान फाउंडेशन ने किया पांच रुपए में भोजन वितरित