खामियां पाए जाने पर लताड़ लगाते हुए दी सुधार की नसीहत
मोदीनगर(योगेश गौड़) उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे बुधवार को सौदा रोड के निकट स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम का औचक निरीक्षण करने पहुंची जिससे वहां मौजूद स्टाफ में हड़कंप मच गया। उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई खामियां पाई गई जिसमें महिला ओपीडी में उचित सफाई का अभाव ओटी सहित वार्डों में बिछाई गई चादरों में गंदगी के अलावा महिला रोग चिकित्सक भी गैरहाजिर मिली। उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने मौके पर उपस्थित स्टाफ को लताड़ लगाते हुए सुधार किए जाने की नसीहत दी। उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायत दर्ज करने के लिए रजिस्टर तथा शिकायत पेटिका स्थापित की जाए इसके अलावा ओटी व महिला ओपीडी की समुचित सफाई प्रतिदिन किए जाने के साथ-साथ स्वच्छ चादरों का इस्तेमाल किया जाए। उप जिलाधिकारी ने बताया कि जांच में पाया गया कि अस्पताल में कई महा से सामान्य प्रसव नहीं हो रहा है। इस पर उन्होंने कम से कम पांच प्रशिक्षित नर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए जिससे अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का सामान्य प्रसव किया जा सके।