संपूर्ण समाधान दिवस मैं अपर जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की फरियाद

78 में से चार शिकायतों का निस्तारण


मोदीनगर (योगेश गौड़ )। तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी यशवर्धन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 78 शिकायती पत्र आये तथा उनमें से चार शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
       मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मे शिकायत कर्ताओं द्वारा चकबंदी, नगर पालिका, विद्युत विभाग, गन्ना भुगतान, ओलावृष्टि से मुआवजे की मांग, आधार कार्ड बनने में आ रही परेशानी, नगर में लगने वाले जाम से संबंधित 78 शिकायती पत्र अपर जिलाधिकारी यशवर्धन सिंह को सौंपे गए। जिनमें से चार शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने वहां मौजूद अधिकारियों को समयबद्धता का पाठ पढ़ाते हुए पीड़ितों की समस्याओं का निवारण ससमय किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर मौजूद एसडीएम सौम्या पांडेय तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी केपी मिश्रा ने भी फरियादियों की फरियाद को सुना।
       इस अवसर पर तहसीलदार उमाकांत तिवारी, प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक भोजपुर राजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक निवाड़ी धर्मेंद्र कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।