कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिता में नौ राज्यों के कराटे खिलाड़ियों ने शिरकत की
मोदीनगर (योगेश गौड़)। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिनांक 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक तीन दिवसीय धामी नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया गया था। बालाजी स्पोर्ट्स एकेडमी के आशीष त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 9 राज्यों की टीमों के करीब 650 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें हरियाणा यूपी पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश राज्यों के खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में शिरकत की थी आशीष त्यागी ने बताया कि बालाजी स्पोर्ट्स अकैडमी मोदीनगर के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और सिल्वर पदक पर कब्जा जमाया जिसमें सृष्टि ने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक तथा माधवी शुभम अंकित और हर्ष त्यागी ने सिल्वर पदक प्राप्त कर बालाजी स्पोर्ट्स अकैडमी सहित नगर का नाम रोशन किया प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल के अलावा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
नेशनल कराटे चैंपियनशिप में बालाजी स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने जमाया गोल्ड एवं सिल्वर पदक पर कब्जा