नेहरू युवा केन्द्र ने किया विचार आधारित सकारात्मक शिक्षा जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन

नेहरू युवा केन्द्र ने किया विचार आधारित सकारात्मक शिक्षा जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गाजियाबाद /लोनी (सुमित शर्मा)। नेहरू युवा केन्द्र  गाजियाबाद के तत्वाधान में तहसील लोनी में विचार आधारित सकारात्मक शिक्षा जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ लोनी नगर पालिका चैयरपर्सन श्रीमती रंजीता धामा, पूर्व चैयरमेन मनोज धामा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया उपस्थित। मुख्य अतिथि श्रीमती रंजीता धामा ने कहा कि युवाओ को नकारात्मकता से दूर हटकर अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना चाहिए। पूर्व चैयरमेन मनोज धामा ने अपने विचार  व्यक्त करते हुए कहा कि जैसा कि भारत सरकार का एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत भी हमे इसी सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करना होगा ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवदेव शर्मा जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अगर युवा सकारात्मक विचारों के साथ कार्य करेंगे तो निश्चय ही भारत को विश्वगुरु के रूप में जाना जायेंगा। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र ग़ाज़ियाबाद के जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा , लेखाकार मुकुंद बल्लभ शर्मा ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी सनोवर खान उर्फ सोनू , युवक विकास मंडल अध्यक्ष तालिब , एजाज हुसैन , योगिता राणा  , नेहा , अंजली ,प्रियंका ,सोनी , नीतू ,  राहुल राणा आदि उपस्थित रहे ।