लक्ष्य पाठशाला के सहयोग से संगीत आधारित कार्यक्रम आग़ाज 2020 का आयोजन

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। लक्ष्य पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे गरीब बच्चों की सहायतार्थ हेतु सामाजिक संस्था अवाम इंडिया एसोसिएशन द्वारा लक्ष्य पाठशाला के सहयोग से संगीत आधारित कार्यक्रम आग़ाज 2020 का आयोजन किया गया।
          कार्यक्रम का शुभारंभ फरीदनगर नगर पंचायत अध्यक्ष अनवार मलिक द्वारा किया गया। जिसके बाद गायक धनंजय सिंह और मयंक ने प्रख्यात सूफी लेखकों द्वारा रचित गीतों पर प्रस्तुति देकर समां बांध दिया तो वहीं बॉलीवुड के कई रंगारंग गीत गाकर श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में पाठशाला की संचालक नीलू रॉय ने निर्धन बच्चों की शिक्षा हेतु पाठशाला द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान अवाम संस्था के अध्यक्ष मोइन खान ने मुख्य अतिथि समेत सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। मंच संचालन एडवोकेट लोकेंद्र आर्य ने किया।
          इस मौके पर इग्नू के डिप्टी डायरेक्टर डॉ वारिस अहमद, इग्नू के मीडिया प्रभारी कमल कुमार के अलावा गुरविंदर सिंह, हरिओम शर्मा, अनुज शर्मा, डॉ नसीमुद्दीन सैफी, डॉ नरेश कुमार, विपिन कुमार, पंकज कुमार, सतविंदर सिंह, समीर अहमद, स्वाति, मुस्कान, सोमदेव, शैफाली खान आदि मौजूद थे।