ए एम एम पब्लिक स्कूल को मिला फिट इंडिया स्कूल का प्रशस्ति

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने जारी किया प्रशस्ति पत्र 
मोदीनगर (योगेश गौड़) नगर के अग्रणी शिक्षण संस्थान ए एम एम पब्लिक स्कूल को भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत फिट इंडिया पब्लिक स्कूल के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। स्कूल के डायरेक्टर प्रभात मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के फिट इंडिया पोर्टल पर हाल ही में फिट इंडिया स्कूल ग्रेडिंग सिस्टम लॉन्च किया गया है। जिसमें देश के सभी स्कूलों को फिट इंडिया मूवमेंट कराने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रभात मित्तल ने बताया कि भारत सरकार के इसी आदेश को ध्यान में रखते हुए उनके स्कूल में फिट इंडिया वीक का गत 25 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजन किया गया था।  प्रभात मित्तल के अनुसार फिट इंडिया वीक के दौरान छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने के अलावा पंतजलि योगपीठ के प्रशिक्षकों द्वारा योग एवं व्यायाम आदि के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान पंतजलि योगपीठ के जिलाध्यक्ष करतार सिंह भाटी ने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में रेखा मित्तल एवं रीता रस्तोगी ने विशेष योगदान दिया।